Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

शराब के नशे में टुन होकर स्कूल पहुंचते थे ये “कलयुगी” प्रधानाचार्य, किया निलंबित

देहरादून/रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। जिन गुरुओं के ऊपर छात्रों का भविष्य संवारने और शिक्षा देने का जिम्मा है अगर वही शराब के नशे में टुन होकर स्कूल जाएं तो बच्चे उनसे क्या शिक्षा लेंगे? हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों की। कुछ दिन पूर्व पौड़ी के एक इंटर कॉलेज के दो प्रवक्ताओं को शराब के नशे में धुत होकर एनएसएस कैंप में गई छात्राओं के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। इसके बाद दोनों शिक्षकों को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने निलंबित कर दिया था। वहीं, अब रुद्रप्रयाग के एक प्रभारी प्रधानाचार्य के नशे में टुन होकर विद्यालय आने का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक शिक्षा ने कार्रवाई की और आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया है। लगातार शिक्षकों की इस तरह की गैर जिम्मेदाराना हरकत से शिक्षक और गुरु जैसे पेशे पर भी सवाल उठ रहे हैं।

आपको बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा विकासखंड जखोली रुद्रप्रयाग के प्रभारी प्रधानाचार्य जगदीश लाल भी 25 मार्च 2022 को विद्यालय में नशे की हालत में पाए गए। उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया के साथ इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। इस कलयुगी प्रभारी प्रधानाचार्य की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा रुद्रप्रयाग वाईएस चैधरी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही स्कूल के संपूर्ण प्रभार दूसरे शिक्षक को हस्तांतरित करने के भी निर्देश दिए हैं।

शिक्षक जैसे अहम दायित्व को छोड़ सरकारी विभागों में तैनात शिक्षकों को किसी भी तरह का भय नहीं है। कुछ ऐसी ही खबरें लगातार सामने आ रही हैं जब शिक्षक नशे की हालत में टुन होकर स्कूल जैसे पवित्र शिक्षा के मंदिर में पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन शिक्षकों से क्या उम्मीद लगाई जा सकती है कि वह हमारे नौनीहालों का भविष्य संवारेंगे। ऐसे कई शिक्षक उत्तराखंड में सामने आ चुके हैं। कुछ शिक्षकों का तबादला करने के बाद भी उनकी शराब के नशे में स्कूल आने की लत नहीं छूट रही है। जिससे विभाग को कड़ी कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। निलंबन की बजाय ऐसे शिक्षकों को सीधे नौकरी से बर्खास्त ही कर देना चाहिए, ताकि आगे से कोई और शिक्षक ऐसी गलतियां न दोहरा पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button