दुःखद…मिनी बस की चपेट में आए बाइक सवार युवक, 1 की मौत; 2 गंभीर घायल

हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में आज एक दु:खद हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके दो दोस्त गंभीर घायल हुए हैं। मिनी बस की चपेट में आने से यह दुखद हादसा हुआ है।
बता दें कि जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र बहादराबाद के समीप पुरकाजी से सिडकुल आ रहें तीन बाइक सवारों का बहादराबाद पेट्रोल पंप पर मिनी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया हैं।घायल बाइक सवारों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण एक को मुजफ्फरनगर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं जबकि दूसरे युवक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह पुरकाजी निवासी तीन युवक एक बाइक पर सिडकुल स्थित किसी रिश्तेदार से मिलने आए थे। जैसे ही उनकी बाईक बौंगला पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंची वैसे ही बहादराबाद की तरफ से आ रही मिनी बस ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 2 अन्य घायल युवकों को आसपास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से किसी तरह अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि अजय (20) पुत्र सोमपाल निवासी शकरपुर पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। गुरदयाल पुत्र शिवराम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मुज्जफरनगर रेफर कर दिया हैं। जबकि सुमित पुत्र सुखबीर निवासी तेलहनपुर पुरकाजी का इलाज चल रहा हैं।मिनी बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।बस कब्जे में हैं।पुलिस द्वारा मृतक अजय का शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा गया हैं।