पालतु कुत्ते को निवाला बनाने आया गुलदार घर के पीछे नाले में फंसा, ऐसे बचाया…

बड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने बेहोश कर पिंजड़े में कैद किया, सुरक्षित छोड़ा जा रहा जंगल में
पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। गुलदार के एक शावक को कुत्ते को मौत के घाट उतारने की दावत महंगी पड़ गई। कुत्ता तो उसके हाथ नहीं आया लेकिन वह जरूर इंसानों के हाथ आ गया। काफी देर तक घर के पीछे सूखे नाले में कैद रहने के बाद उसे बेहोश किया गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रैंकुलाइज करने के बाद उसे पिंजड़े में कैद किया और अब सुरक्षित जगह पर छोड़ा जा रहा है। बता दें कि आज सोमवार को पौड़ी जनपद की एक काॅलोनी में कुत्ते का शिकार करने आए एक डेढ़ साल का गुलदार खुद ही फंस गया। गुलदार शावक का पैर फिसलने के कारण वह एक घर में खुद ही फंस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद इस शावक को बेहोश करने के बाद पिंजड़े में कैद कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा जा रहा है।
दरअसल, सीएमओ कॉलोनी पौड़ी में आज एक गुलदार शावक पालतु कुत्ते का शिकार करने के लिये एक घर में घुसा गया, लेकिन पालतू कुत्ते को गुलदार शावक अपने शिंकजे में फंसा पाता इससे पहले ही गुलदार का पांव फिसलते ही गुलदार घर के पीछे एक पाइप में जा गिरा जिस पर गुलदार शावक के घर मंे फंसे होने की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने 1 घंटे के भीतर गुलदार को बेहोश कर पिंजडे में कैद कर लिया। उसे अब सुरक्षित स्थान पर छोडा जाने की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं, वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार शावक की उम्र करीब डेढ़ साल है। उसका स्वास्थ जांचा जायेगा और इसके बाद गुलदार को किसी सुरक्षित स्थान पर छोडा जायेगा। क्षेत्रावासियों की मानें तो उन्होने गुलदार शावक के साथ ही दो अन्य गुलदारों को भी कुछ दिन पहले ही देखा था जिस पर क्षेत्र में अब दहशत बनी हुई है। दूसरी ओर रेंजर पौड़ी ने बताया कि गुलदार की सक्रियता पर नजर रखने के लिए वन विभाग की टीम रात्रि गस्त भी कर रही है। वहीं, गुलदार के शावक के घर में कैद होने की सूचना पर सभी लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।