जाॅब अलर्ट…2659 सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के पदों पर निकली बंपर भर्ती
देहरादून, ब्यूरो। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ग्रामीण विकास अधिकारी बनने का अच्छा मौका है। डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान (डीएसआरवी) ने बेरोजगार युवाओं के लिए सहायक ग्रामीण विकास अधिकारी के 2659 पदों पर भर्ती निकाली है। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए भी यह अच्छा मौका है। सभी बेरोजगार आवेदक 20 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता के रूप में आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी विषय में पास हो इसके साथ कंप्यूटर प्रशिक्षण का डिप्लोमा भी जरूरी है।
सभी इच्छुक बेरोजगार उम्मीदवार 20 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेने की अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए डिजिटल शिक्षा और रोजगार विकास संस्थान की वेबसाइट पर जाकर पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी जरूर लें।
दरअसल, इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 मार्च को शुरू हो चुकी थी। आवेदन करने से पूर्व आवेदक पात्रता सुनिश्चित जरूर करें। म्मीदवारों का चयन आवेदन की स्क्रीनिंग और जांच के आधार पर किया जाएगा। प्रशिक्षुओं की नियुक्ति योग्यता परीक्षा में अंकों के प्रतिशत के आधार पर ही होगा।