जाको राखे साइंया मार सके न कोई..खाई में गिरी बोलेरो, बाल-बाल बचे 12 सवार
200 मीटर गहरी खाई में गिरी बुलेरो, 11 सवार गंभीर, घायल ड्राइवर फरार;
4 बच्चे समेत 8 वयस्क और चालक समेत सवार थे 12 लोग
देहरादून/नई टिहरी, ब्यूरो। एक कहवात शायद आपने भी सुनी होगी कि जाको राखे साइंया, मार सके न कोई। करीब-करीब ऐसा ही एक मामला नई टिहरी जनपद में सामने आया है। यहां 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के बाद भी सभी कार सवार बच गए। हालांकि उन्हें चोटें आई हैं, लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, घायल चालक डर के मारे मौके से फरार भी हो गया।
दरअसल नई टिहरी जनपद के विनयखाल इलाके में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। वाहन में 200 मीटर खाई में गिरने के बाद भी ड्राइवर समेत सभी सवार सभी सवार ईश्वर की कृपा से बच गए। हालांकि सभी 12 वाहन सवारों को छोटें जरूरी आई लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या यूके 14 टीए 1379 विनय खाल से ऋषिकेश जाते समय पीलवा मोड पर लाटा तिराहा से लगभग 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में 4 बच्चों, 8 वयस्कों व ड्राइवर सहित 12 सवारियां सवार थीं।
ये लोग थे वाहन में सवार….
1-भरत लाल पुत्र सुंदरलाल (42 वर्ष) निवासी ग्राम छेतीयारा थाना घनसाली, टि0ग0।
2-कु0 रंजना पुत्री साजन सिंह (22 वर्ष) निवासी ग्राम ख्वाडा तहसील बालगंगा, टि0ग0।
3-कु0 आरती रावत पुत्री उमेद सिंह (22 वर्ष) निवासी ग्राम ख्वाडा, बालगंगा।
4-विजय भंडारी पत्नी पवन सिंह भंडारी (45 वर्ष) निवासी ग्राम कंडारसयू तहसील बालगंगा, टि0ग0 के साथ उनकी पुत्री चांदनी भंडारी व पुत्र अर्जुन भंडारी
5-मीनाक्षी पत्नी शंकर (26 वर्ष) निवासी श्रीकोटगांव, बालगंगा।
6-भवानी पत्नी भगवान (35 वर्ष) निवासी ग्राम कोटका, बालगंगा
7-ममता रमोला पत्नी सूरज रमोला (35 वर्ष) ग्राम सेम तहसील बालगंगा।
8-सुषमा देवी पत्नी दिनेश (32 वर्ष) निवासी कंडारश्यू, बालगंगा के साथ उनके पुत्र अनिकेत व आरुष।
वहीं, घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष घनसाली सुखपाल सिंह मान आवश्यक फोर्स व आपदा उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय निवासियों की सहायता से रेस्क्यू करते हुए त्वरित गति से घायलों को नजदीकी बेलेश्वर अस्पताल, चमियाला पहुंचाया। सभी सवारियां सामान्य घायल हैं तथा सुरक्षित हैं। दुर्घटना के बाद वाहन चालक प्रकाश लाल पुत्र चित्रलाल निवासी ग्राम ख्वाडा, तहसील बालगंगा, टिहरी गढ़वाल जो स्वयं भी घायल था, मौके से फरार हो गया।