हल्द्वानी, ब्यूरो। देवभूमि एक बार फिर शर्मशार हुई है। संवेदनशीलता की सारी हदें पार करते हुए एक चार माह का भ्रूण कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया है। देवभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रसिद्ध सुशीला तिवारी मेडिकल काॅलेज के पास एक चार माह का भ्रूण मिलने से हरकोई हतप्रभ है। हमारे समाज के लोग कैसे इतने संवेदनहीन हो गए कि चार माह के दुधमुंहे बच्चे को कूड़े के ढेर फेंक दिया। ऐसे कई मामले पहले भी उत्तराखंड में सामने आते रहे हैं। अक्सर बेटी होने पर लोग ऐसा निरीह कदम उठाते हैं। इसके अलावा अवैध संतान होने या शादी के बिना ही संतान पैदा होने पर भी ऐसी नासमझ माताएं समाज के डर से एक अनजान जीवन को मार देते हैं। कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला पौड़ी के श्रीनगर इलाके में भी सामने आया था। यहां कुत्ते नदी किनारे से बच्चे के भ्रूण को नोचते हुए श्रीनगर के एक धर्मशाला के पास लेकर आए थे।
ऐसी ही एक एक दुःखद और संवेदनहीन खबर हल्द्वानी से सामने आया है। यहां सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रामपुर रोड में एक कूड़े के ढेर से चार माह के भ्रूण मिला है। जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भ्रूण डालने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी। मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल चौकी प्रभारी अनिल आर्य मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच ओर भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह कूड़े के घर की सफाई कर रहे थे। इस दौरान भ्रूण देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी।