देहरादून, उत्तराखंड: सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून की आठवीं की छात्रा शेराली ने राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए पांचवां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा बागेश्वर के सदभव रौतेला ने भी इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया है।
माण्डिया कर्नाटका में 9 से 14 अप्रैल की तिथि में आयोजित 34वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता (12 वर्ष वर्ग के लिए) में उत्तराखण्ड से तीन खिलाड़ियों द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुल 134 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा बालक वर्ग में कुल 238 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड के इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है।
उत्तराखण्ड राज्य से प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की शेराली पटनायक ने राष्ट्रीय स्तर पर होनहार प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग में 5वाँ स्थान प्राप्त किया। शेराली सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून की कक्षा 8 की छात्रा है। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले बागेश्वर के सदभव रौतेला ने 10वाँ स्थान हासिल किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बढ़ाया है।