Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

इस जनपद में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ ! पुलिस और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट

नैनीताल/हल्द्वानी, ब्यूरो। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की सूचना पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अलर्ट मोड पर है। हालांकि इसका कोई ठोस सबूत अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली है कि रोहिंग्या मुसलमानों ने जनपद में अपने करीबियों के सहारे घुसपैठ शुरू की है। इसे देखते हुए एसएसपी नैनीताल ने सभी इलाकों के सीओ सिटी को जांच अधिकारी बनाया है। इसके अलावा पुलिस जवान अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों का सत्यापन भी कर रहे हैं। उत्तराखंड जैसे शांत प्रदेश में इस तरह की घुसपैठ गंभीर विषय है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों को इस मामले में गंभीरता के साथ ही तत्काल अपने तंत्र को मजबूत करते हुए सच्चाई सभी के सामने लानी चाहिए। नैनीताल जनपद में इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस अलर्ट मोड पर है।

दरअसल, रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार देश के रखाइन राज्य व बांग्लादेश के चटगांव क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये सभी सुन्नी समुदाय के मुसलमान हैं। म्यांमार में विवाद के बाद ये लोग थाईलैंड, भारत व बांग्लादेश आदि देशों में शरणार्थी और घुसपैठ कर पहुंच रहे हैं। भारत में इनकी संख्या करीब 50000 है। इनमें से 16,500 पंजीकृत हैं जबकि अन्य सभी अवैध रूप से देश में निवासरत हैं। नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ की सूचना पर जिले में सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। अगर इनपुट की सूचना सही पाई गई तो अगला कदम भी उठाया जाएगा। फिलहाल इसे लेकर जांच चल रही है। यह काफी संवेदनशील मामला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button