खुशखबरी…शिक्षा मित्रों को बड़ा तोहफा, 15000 से बढ़ाकर इतना किया वेतन
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के विद्यालयों में तैनात शिक्षा मित्र शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने शिक्षा मित्रों की सैलरी 15 हजार बढ़ाकर अब 20 हजार रुपये कर दी है। कहीं न कहीं महंगाई के इस दौर में शिक्षा मित्रों को सीधे-सीधे हर माह पांच हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। इससे लंबे समय से अपनी सेवाएं कम वेतन के बाद भी दे रहे शिक्षा मित्रों को राहत मिली है। इस संबंध में अब शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। उत्तराखंड शासन में अपर सचिव दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र नियत मानदेय पर कार्यरत हैं। विभाग के प्रस्ताव पर शासन में विचार के बाद उनका नियत मानदेय बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। राज्य के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 650 से अधिक शिक्षा मित्र शिक्षक हैं। यह सभी काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। वेतन में बढ़ोत्तरी होने के बाद शिक्षा मित्रों में खुशी की लहर है।