दुःखद…विकासनगर के पुलिसकर्मी को इस इलाके में हाथी ने रौंद कर मार डाला, घर में कोहराम
कोटद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी कुछ ऐसी दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के कोटद्वार इलाके के पुलिंदा कोटद्वार मार्ग पर मॉर्निंग वॉक पर निकले विकासनगर देहरादून निवासी पुलिसकर्मी को हाथी ने रौंदकर मार डाला। पुलिसकर्मी के निधन से परिजनों और इलाके में शोक की लहर है।
मार्निंग वाक के लिए कोटद्वार-पुलिंदा मोटर मार्ग पर गए एक पुलिस कर्मी की हाथी के हमले में मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात पुलिस कर्मी मनजीत सिंह निवासी विकासनगर (देहरादून) रोज की तरह सोमवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए निकला, तभी अचानक रास्ते में हाथी ने उन पर हमला कर दिया। वह कोटदार-पुलिंदा मार्ग पर घूम रहे थे। सुबह लगभग छह बजे जब वह मार्निंग वाक करके लौट रहे थे, तभी हाथी उन पर हमलावर हो गया। हाथी से अपने आपको बचाने की कोशिश में मनजीत सड़क पर गिर गये। इसी बीच हाथी ने मौके का फायदा उठाकर उनपर हमला कर दिया।
हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल मनजीत को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिस कर्मी बेस चिकित्सालय पहुंच गया।
विदित हो कि कोटद्वार शहर में रहने वाले अधिकांश लोग सुबह और शाम को टहलने के लिए कोटद्वार-पुलिंदा मोटर मार्ग पर घूमने के लिए जाते हैं। यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है।