दुःखद…धर्मनगरी के वीआईपी जुर्स कंट्री स्विमिंग पूल में 8 वर्षीय मासूम डूबा, मौत

हरिद्वार, ब्यूरो। देश दुनिया में धर्म नगरी के नाम से प्रसिद्ध हरिद्वार से एक दुखद खबर आ रही है जहां एक वीआईपी स्विमिंग पूल में 8 वर्षीय मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। यह बहुत बड़ी लापरवाही के रूप में देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार खेलते खेलते बच्चा स्विमिंग पूल में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
हरिद्वार शहर में रहने की सबसे महंगी जगहों में से एक जुर्स कंट्री में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है ,यहां स्विमिंग पूल में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है बच्चे की पहचान रूद्र पुत्र अभिषेक के तौर पर हुई है,
बताया जा रहा है कि बच्चा खेलते खेलते स्विमिंग पूल में गिर गया जहां डूबने से उसकी मौत हो गई उस समय स्विमिंग पूल पर कोई सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं था। पता चलने के बाद बच्चे को पास स्थित भूमानंद अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बच्चे की मौत की सूचना पाकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ परिजन भी इकट्ठे हो गए और उन्होंने आरोप जूस कंट्री प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए उसे ही इस हादसे का दोषी माना।