Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाज
Trending

Breaking News…इस जिले में कप्तान ने फेंटे उपनिरीक्षकों के पत्ते, 22 अफसरों के ट्रांसफर

नैनीताल, ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने 22 उप निरीक्षक इधर से उधर किए हैं। एसएसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थान पर किए गए हैं।

1- सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफ0एफ0यू0हल्द्वानी।

2- उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट।

3- उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव

4- उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया

5- उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम

6- उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव

7- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग

8- उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ

9- उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा

10- उप निरीक्षक भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़

11- उप निरीक्षक महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़

12- उपनिरीक्षक संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर

13- उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल

14- उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड
से प्रभारी चौकी मंडी

15- उप निरीक्षक विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर

16- उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड

17- उप निरीक्षक हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल

18- उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू

19- उप निरीक्षक वि0 श्रेणी त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं

20- उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर

21- उ0 निरीक्षक धाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली

22- उ0 निरीक्षक पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button