वकील ऐसे बना बड़ा नशा तस्कर, 1042 नशीले इंजेक्शन और गोलियों के साथ अरेस्ट

एसटीएफ और रायपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार
देहरादून, ब्यूरो। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र निवासी एक वकील 1042 नशे के इंजेक्शन और गोलियों के साथ घर से ही अरेस्ट किया गया है। ज्यादा पैसे कमाने का लालच इंसान को कई बार अपराधों की तरफ धकेल देता है। कुछ ऐसा ही एक मामला देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में सामने आया है। यहां वकालत की प्रेक्टिस कर रहे एक वकील को एसटीएफ और रायपुर थाना पुलिस टीम ने 742 नशीले इंजेक्शन और 300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तराखण्ड में बढ़ते नशे की प्रवृति पर लगाम लगाने के के लिए ’नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत एक दिन पहले एसटीएफ और थाना रायपुर क्षेत्र ने यह बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त पुलिस टीम ने रायपुर थाना क्षेत्र की एटीएस काॅलोनी के एक घर में छापा मारकर आरोपी वकील लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती के घर से 742 नशीले इंजेक्शन और 300 नशीली गोलियंों के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए 19,350 की नकदी बरामद की है। आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ रायपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है। धन के लालच में आकर वह यह अवैध धंधा कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त-लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती पता एटीएस काॅलोनी, थाना रायपुर जनपद देहरादून, उत्तराखंड। बरामदगी का विवरण- 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रुपये। गिरफ्तार करने वाली टीम…निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, उप निरीक्षक विकास रावत, उप निरीक्षक रोशनी रावत, हे.का. प्रो चिरंजीत सिंह, का. जय सिंह, का. प्रदीप जुयाल।