रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर एम्बुलेंस और बोलेरो की भीषण भिडंत, मुम्बई के इतने यात्री गंभीर

हादसे में मुंबई के 8 बोलेरो सवार में से चार लोग गंभीर घायल, अगस्त्यमुनि अस्पताल में चल रहा उपचार
रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग को या कोई और रोड कहीं न कहीं हादसे की रोज खबरें सामने आ रही हैं। आज सुबह ही जहां देवप्रयाग से पहले एक हरियाणा के युवकों की बाइक करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई वहीं, रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग में भीरी-बांसवाड़ा के पास एक बोलेरो और विपरीत दिशा से आ रही एम्बुलेंस भीषण भिडंत हो गई।
इस भयंकर टक्कर में बोलेरो और एंबुलेंस सवार लोग गंभीर घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस हादसे में मुंबई के चार यात्री गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें फिलहाल प्राथमिक उपचार के लिए अगस्त्यमुनि अस्पताल भेज दिया गया है। सभी की हालत अभी तक खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो भिड़ंत इतनी भयंकर थी दोनों वाहनों में सवार लोग बाल-बाल बच गए। अभी तक कोई भी वाहन सवार के हताहत होने की सूचना नहीं हैं। बताया जा रहा है कि बोलेरो में आठ लोग सवार थे। दोनों वाहनों की टक्कर होते ही मौके पर चीख-पुकर मच गई। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद बोलेरो वाहन सड़क पर ही पलट गया। अगर वाहन सड़क से बाहर चले जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था और कई लोगों की मौके पर ही मौत भी हो सकती थी।