11 बटालियन SSB के ASI और जवान की कार खाई में गिरी, मौके पर ही मौत; कार का बना कचूमर

पिथौरागढ़, ब्यूरो। उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार होते जा रहे हैं ऐसे में लोग हादसे का शिकार होने के बाद अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। पिथौरागढ़ में आज एक और सड़क हादसा हुआ जिसमें 2 SSB कर्मियों की मौत हो गई। इनमें से एक देहरादून जबकि एक कर्मी पिथौरागढ़ काहे रहने वाला है दोनों ही डीडीहाट एसएसबी में तैनात थे।
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आज और दुःखद हादसा में दो परिवारों को सदमे में डाल दिया है। आज सोमवार को थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर कूड़ाघर के पास लालघाटी नामक स्थान पर एक कार संख्या यूके 07 डीटी-4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी। इस कार में 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में तैनात एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष एवं एचसी एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून सवार थे। इन दोनों की मृत्यु हो गई। वहीं, खाई में गिरने से कार का भी कच्चूमर बन गया है। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही सवारों की मौके पर ही मौत हो गई
थाना डीडीहाट पुलिस और एसएसबी के जवानों ने शवों को डीडीहाट मोर्चरी लाया गया जहां एसएचओ हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शवों का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दोनों मृतकों के परिजनों को सूचित किया कर दिया गया है।