गैरसैंण नहीं अब 14 जून से अस्थायी राजधानी दून में ही होगा उत्तराखंड विधानसभा का द्वितीय सत्र
गैरसैंण नहीं अब 14 जून से अस्थायी राजधानी दून में ही होगा उत्तराखंड विधानसभा का द्वितीय सत्र
देहरादून, ब्यूरो। गैरसैंण में प्रस्तावित उत्तराखंड विधानसभा का सत्र अब देहरादून में ही होगा। पहले से ही गैरसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित करने को लेकर बाधाएं आ रही थी। अगले माह 10 जून को राज्यसभा प्रत्याशी का भी उत्तराखंड से चुनाव होना है। ऐसे में सरकार ने गैरसैंण में सत्र करवाने की बजाय अब इसे देहरादून में ही आहूत करने का फैसला लिया है। इस संबंध में उत्तराखंड शासन ने आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, “विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग के पत्र सं०: 117 / XXXVI ( 3 ) /2022/ 12 (1)/2022 दिनांक 20.05.2022 का कृपया संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। तद्कम में अवगत कराना है कि पूर्व प्रेषित प्रस्ताव / कार्यक्रम को संशोधित करते हुए शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उत्तराखण्ड राज्य की पंचम विधान सभा के वर्ष 2022 का विषयगत द्वितीय सत्र दिनांक 14 जून, 2022 (मंगलवार) से दिनांक 20 जून. 2022 (सोमवार) तक विधान सभा भवन, देहरादून में आहूत कर लिया जाय।
अतः संशोधित अनन्तिम प्रस्तावित कार्यक्रम संलग्न करते हुए अनुरोध है कि तद्नुसार विषयगत सत्र आहूत किये जाने के संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही करने की कृपा करें। संलग्नकः यथोपरि।
भवदीय, (हीरा सिंह बोनाल) प्रमुख सचिव।”