आफत की बारिश…आलवेदर रोड का हिस्सा बहा, गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद
टिहरी जिले का राजधानी देहरादून से संपर्क कटा, पहाड़ियों का दरकना जारी
नई टिहरी/देहरादून: शुक्रवार सुबह गंगोत्री राजमार्ग में फकोट के पास आलवेदर रोड का हिस्सा बह गया है। इससे इस हाइवे पर आवाजाही बंद कर दी गई है। भिन्नु गदेरे में सड़क का कुछ हिस्सा ही बह गया है। वाहनों के आने-जाने के लिए भी कोई जगह नहीं बची है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। टिहरी में गंगोत्री, बदरीनाथ हाइवे और चंबा-मालदेवता रोड बंद हो है। अब टिहरी जिले का राजधानी देहरादून से संपर्क कट गया है। डीएम टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बदरीनाथ हाइवे पर पत्थर और मलबा गिरने के कारण यातायात पर पूरी तरह रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, गंगोत्री हाइवे पर भी यातायात बंद रहेगा।
मानसून की बारिश से पूरे प्रदेश में पहाड़ियों का दरकना जारी है। प्रदेशभर के सैकड़ों सम्पर्क मार्ग और कई हाईवे बंद पड़े हैं। टिहरी जिले में भी बारिश आफत बनकर बरस रही है। बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे पर यातायात ठप है। दोनों हाईवे बंद होने से टिहरी जिले से सिर्फ मसूरी तक ही जाया जा सकता है। उसके आगे भी दून की रोड बंद होने से यात्री नहीं पहुंच सकते हैं। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने सुबह आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर जनपद क्षेत्र अंतर्गत अवरुद्ध मोटर मार्गों का जायजा लिया। गुरुवार रात भारी बारिश के कारण जनपद क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय और ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए थे। टिहरी जिले में 15 लिंक रोड बंद है, जिनको जल्द खुलवाने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए गए हैं। फकोट के भिन्नू गदेरे में कुछ दिन तक हाईवे बंद ही रहेगा। लोगों को अन्य मार्गों से सफर करना होगा।