ब्रेकिंग न्यूज…तड़के 5 बजे प्रेमनगर में मोबाइल शॉप में लगी आग, सामान खाक
शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद धूं धूं कर जली दुकान
कुछ दिन पहले इसी इलाके की एक स्वीट शॉप भी जल कर हो गई राख…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर बाजार में आज सुबह तड़के 5:00 बजे एक मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। दून के इस भीड़-भाड़ वाले इलाके में तड़के 5:00 बजे बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान होने की सूचना है। स्थानीय लोगों के अनुसार ऊर्जा निगम की लापरवाही के कारण यह शार्ट सर्किट हुआ है। शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण बताया जा रहा है। हालांकि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया था। ऐसे ही शॉर्ट सर्किट होने के कारण कुछ दिनों पहले इस इलाके की कालरा स्वीट्स शॉप भी स्वाहा हो गई थी, लेकिन इस पर भी उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन की ओर से कोई जांच पड़ताल नहीं हुई।
अभी भी प्रशासन, शासन और ऊर्जा निगम को जाग जाना चाहिए। इस प्रकार की गलतियां भविष्य में न हों जहां-जहां तार खराब हैं बदली जानी चाहिए। आपको बता दें कि ऊर्जा निगम को सरकार की तरफ से बजट भी खूब दिया जा रहा है, किंतु पैसे की बंदरबांट ठेकेदारों के बीच ही हो जाती है! इसके चलते धरातल पर काम ठीक नहीं हो रहे हैं। ऊर्जा निगम को इस ओर ध्यान देना चाहिए।