स्याल्दे के इस इलाके में कार खाई में गिरी, 3 की मौके पर ही मौत; 4 गंभीर

तीन मासूम बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से घायल, हायर सेंटर किया रेफर; गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सभी कार सवार
अल्मोड़ा, ब्यूरो। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सड़क हादसों में लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। रोज किसी न किसी इलाके में सड़क हादसों की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, आज अल्मोड़ा जिले के सल्ट विधानसभा क्षेत्र में एक और दुखद सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गाजियाबाद निवासी तीन लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं, तीन मासूम बच्चों के साथ ही एक महिला भी गंभीर घायल है। हंसी-खुशी अपने सफर पर जा रहे इन लोगों के परिवार उजड़कर रह गए हैं।
बता दें कि अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे तहसील के बसेड़ी इलाके के मुसोली में एक कार हादसे का शिकार हो गई। गाजियाबाद से देघाट जा रही कार संख्या यूपी 11डीयू 6348 सल्ट विधानसभा क्षेत्र के बसेड़ी मुसोली में अचानक सड़क से बाहर गिर गई। कार सड़क से खाई में जा समाई जहां एक ओर कार सवार तीन लोगों की तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है। सभी गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सभी कार सवार गाजियाबाद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, हादसे में कार का भी पूरी तरह कचूमर बन चुका है। इस दुःखद हादसे को लेकर स्थानीय विधायक महेश जीना से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुःख जताया है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों और मृतकों के शव रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाए। इस हादसे में हेमंत कोहली (39), चन्नू(37) व राश्मि (32) पत्नी चंदू शामिल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विद्या (32) पत्नी हेमंत कोहली, आरव (8), रिया (9) पुत्री हेमंत कोहली व जान्ह्वी (6) पुत्री चन्नू निवासी गाजियाबाद गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम व एएसआई व पुलिस बल, भिकियासैंण पुलिस के कर्मचारी भी मौजूद थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायलों में तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं।