परिवहन सचिव और आयुक्त से मिले परिवहन मिनस्टियल कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल
देहरादून: उत्तराखण्ड परिवहन मिनस्टियल कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुषमा चौधरी के नेतत्व में एक प्रतिनिधि मंडल आज 07.9.2021 को सचिव परिवहन रंजीत कुमार सिन्हा से मिला। अवगत कराया गया कि संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है, कि परिवहन विभाग के पुनर्गठन शासनादेश जो माह जून, 2020 में जारी हुया है, उसमें वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पदो में हुयी त्रुटि को ठीक कराकर पुनः शासनादेश जारी किया जाये, जिससे कर्मचारियों की पदोन्नतियां हो सकें। सचिव के साथ वार्ता सकारात्मक रही और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनके स्तर से एक या दो दिन में प्रस्ताव आगे बढ़ा दिया जायेगा। संगठन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस संबंध में परिवहन आयुक्त दिपेन्द्र चौधरी से भी आज वार्ता कर अपनी समस्या से अवगत कराया गया है । प्रतिनिधि मंडल में संजीव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, दौलत राम पाण्डेय प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद चमोली, मण्डलीय अध्यक्ष ललित मठमाल, संगठन मंत्री भी साथ थे ।
संगठन द्वारा इस प्रकरण में आज परिवहन आयुक्त कार्यालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ केच ल रहे आंदोलन को समर्थन देते हुये संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर आगे की रणनीती
बनाते हुये यह निर्णय लिया गया कि पुर्नगठन शासनादेश में पदों की संख्या में हुयी त्रुटि को यदि 1 सप्ताह के अन्दर ठीक कर पदोन्नति की कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गई तो उत्तराखण्ड
परिवहन मिनस्ट्रियल कर्मचारी संघ एंव परिवहन आयुक्त कार्यालय मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ साथ मिलकर उग्र आंदोलन प्रारम्भ करेंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी ।