संडे के साथ ही सटरडे को भी उत्तराखंड का यह प्रमुख शहर रहेगा लॉक, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए ये आदेश…

संडे के साथ ही सटरडे को भी उत्तराखंड का यह प्रमुख शहर रहेगा लॉक, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए ये आदेश…
हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लगातार बढ़ते केस पिछले साल के वीकेंड कर्फ्यू और लॉकडाउन की यादें ताजा करने लगे हैं। ऐसा ही एक निर्णय आज व्यापारियों और प्रशासन के अधिकारियों ने हल्द्वानी में लिया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी इस वीकेंड पर संडे के साथ ही सटरडे को भी दोनों दिन बंद रहेगा। पूरे राज्य के साथ ही हल्द्वानी इलाके में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी वीकेंड लॉक या साप्ताहिक बंदी का दौर फिर लौटने लगा हैं। देश के साथ ही राज्य में भी कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन हजारों की संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने छोटे से राज्य उत्तराखंड में ही सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तराखंड शासन और नैनीताल जिला प्रशासन सख्त कदम भी ले रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अब सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। नैनीताल जिले से इसकी शुरूआत हो चुकी है। कम से कम इस निर्णय से तो ऐसा ही लगता है।
आपको बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और हल्द्वानी के कारोबारियों की भी इस बारे में बातचीत हुई उसके बाद यह निर्णय लिया गया है। यानी संडे के साथ ही सटरडे को भी हल्द्वानी में लॉक डाउन रहेगा।