देहरादून: सोमवार को दून के महिंद्रा ग्राउंड गढ़ी कैंट में अमर शहीद अनिल थापा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल बारिश में ही खेला गया। रायपुर 11 के जोश को बारिश भी नहीं रोक पाई। 11सितंबर से आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार 13 सितम्बर को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में रायपुर 11 ने कैंट फोर्ट की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। समापन मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि और कप देकर सम्मानित किया। इस दौरान भी बारिश लगातार लगी रही।
फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजक गौरव डंगवाल गुफ्फी ने बताया कि इससे पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हिट एफसी और दून सिटी की टीमों को बाहर हो गई थी। फाइनल में रायपुर 11 और कैंट फोर्ट ने जगह बनाई थी। आज बारिश होने के बावजूद मुकाबला हुआ और रायपुर की टीम ने 1-0 से मैच अपने नाम किया। इस मौके पर अमर शहीद अनिल थापा के पिता और सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद रहे।