रुड़की के इस होटल में पत्नी के सामने हनक में किए दो फायर, मची अफरा-तफरी; जाएगा जेल
Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

रुड़की के इस होटल में पत्नी के सामने हनक में किए दो फायर, मची अफरा-तफरी; जाएगा जेल

  • पत्नी के सामने हनक में लहराया लाइसेंसी वैपन, किए दो फायर, अफरा-तफरी
  • एसएसपी ने लिया संज्ञान, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, अब जाएगा जेल
  • लाइसेंसी वैपन को सार्वजनिक स्थान में लहराना, फायर करना दोनों अपराध हैं, कड़ी कार्रवाई करेंगे: एसएसपी

यहां पत्नी के सामने हनक में लहराया लाइसेंसी वैपन, दो फायर से मची अफरा-तफरी; जाएगा जेल; हरिद्वार, ब्यूरो। कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, जनपद हरिद्वार के एक होटल में खाना खाने के बाद हनक में पत्नी के सामने अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए दो फायर कर लोगों में भय का माहौल बनाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया।

मामला एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के संज्ञान में आते ही गंभीर धाराओं में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है साथ ही शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने हेतु संबंधित को रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।

रुड़की

कोतवाली सिविल लाइन पर वादी विनोद कुमार निवासी रस्टिक हाउस रैस्टोरैन्ट, सिविल लाइन रूडकी द्वारा अवगत कराया गया कि दिनाँक 30.04.2023 को सुमित सिह चौधरी पुत्र श्री महिपाल सिह चौधरी निवासी रुड़की अपनी पत्नी के साथ रस्ट्रिक हाउस नियर सैन्ट्रल बैंक रुड़की पर आया, खाना खाने के बाद कस्टमर सुमित ने अपनी लाइसेंसी वैपन से ऊपर की तरफ दो फायर किये जिस कारण वहाँ बैठे अन्य कस्टमरो में अफरा तफरी मच गई व भय का माहौल पैदा हो गया था।

इन तथ्यों का एसएसपी हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुए कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पर मु०अ०सं० 305/2023 धारा 30 आर्म्स एक्ट व 336 भादवि पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button