बड़कोट/उत्तरकाशी: दो सप्ताह से बड़कोट तहसील का राजगढ़ी – सरनौल मोटरमार्ग बंद पड़ा है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने एसडीएम बड़कोट को ज्ञापन देकर मार्ग न खुलने पर 3 दिन बाद भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि मंगलवार को क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम बड़कोट को मिला। एसडीएम को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत राजगढ़ी – सरनौल मोटर मार्ग मणपा कोटी गांव के नीचे बीते सात सिंतबर को 40-50 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। इससे सरनौल, गडाल गांव, चपटाड़ी, बंचाण गांव, बसराली सहित पुरोला विकास खंड के आठ गांव सरबडियार का देश दुनियाभर से संपर्क टूटा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 2 हफ्ते से उप जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला को लिखित रूप से पत्र दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग के द्वारा अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है। मामले में जब जिला अधिकारी से बात की तो जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया है कि सड़क खोलने की कार्रवाई करने के लिए अधिशासी अभियंता पीएमकेएसवाई पुरोला को निर्देश दिए गए हैं । सड़क बंद होने से क्षेत्र में एक ओर जहां गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंच पा रही हैं, वहीं अन्य बीमार लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर इलाके में रसद संकट भी गहराने लगा है।
ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा, ग्राम प्रधान चपटाड़ी जीवन सिंह रांगड, ग्राम प्रधान बसराली अनिल सिंह रावत, सरनौल प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जगमोहन सिंह राणा, मणपा कोटी प्रधान खेमराज सिंह चौहान आदि के हस्ताक्षर हैं।