उत्तराखंड शासन ने PWD के 15 वरिष्ठ इंजीनियर किए इधर से उधर…
देहरादूनः मंगलवार को उत्तराखंड शासन ने लोक निर्माण विभाग के 15 वरिष्ठ अभियंताओं के के तबादले किए हैं। पिछले दिनों लोनिवि के ईई भी शासन ने बदले थे। इसके बाद शासन ने एक बार फिर इन्हीं अभियंताओं में 10 ईई फिर से मनचाही जगह तैनात कर दिए। इसमें उच्च स्तरीय हस्तक्षेप होने की बात सामने आई थी।
वहीं, आज मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु और अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्य अभियंता स्तर-1 प्रमोद कुमार को अल्मोड़ा एवं बागेश्वर से मुख्य अभियंता स्तर-1 रा.मा. देहरादून एवं ब्रिजेज देहरादून, मुख्य अभियंता स्तर-2 को वल्र्ड बैंक, पीआइयू यूडीआरपी देहरादूनध्पीआईयू सेतु सिंचाई एवं स्लोप यूडीआरपीएएफ देहरादून, चंद्र मोहन पांडे मुख्य अभियंता स्तर-2 को मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई अल्मोड़ा से मुख्य अभियंता स्तर-2 क्षेत्रीय मुख्य अभियंता देहरादून (जनपद देहरादून एवं हरिद्वार), मयन पाल सिंह वर्मा को उनके मूल पद अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून, एसपी सिंह को मूल पद अधीक्षण अभियंता प्रमुख अभियंता कार्यालय देहरादून, दिवाकर सिंह ह्यांकी को अधीक्षण अभियंता सिविल छठा वृत्त लोनिवि उत्तरकाशी, हरीश सिंह पांगती को अधीक्षण अभियंता सिविल 10वां रामा वृत्त लोनिवि देहरादून, पीएस बृजवाल को अधीक्षण अभियंता सिविल विभागाध्यक्ष कार्यालय लोनिवि देहरादून, राजेंद्र सिंह रावत को प्रभारी अधीक्षण अभियंता द्वितीय वृत्त लोनिवि नैनीताल, रणजीत सिंह अधीक्षण अभियंता सिविल विभागध्यक्ष कार्यालय लोनिवि देहरादून, अनिरूद्ध सिंह भंडारी को अधीक्षण अभियंता 9वां वृत्त लोनिवि देहरादून, प्रेम सिंह नबियाल को प्रभारी अधीक्षण अभियंता प्रथम वृत्त लोनिवि अल्मोड़ा, संजीव कुमार गौतम को अधीक्षण अभियंता 11वां वृत्त लोनिवि देहरादून, प्रमोद कुमार पाठक को अधीक्षण अभियंता लोनिवि हल्द्वानी और ओम प्रकाश मुख्य अभियंता स्तर-2 को मुख्य अभियंता स्तर-2 क्षेत्रीय कार्यालय अल्मोड़ा और बागेश्वर के पद तैनात किया गया है। वहीं, अब भी पहले की तरह उच्च स्तरीय हस्तक्षेप सामने आ सकता है, लेकिन जब तक कोई शासनादेश सामने नहीं आया कहना कयासबाजी ही होगा।