Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

Uttarakhand सचिवालय संघ की एक भी मांग पर नहीं बनी सहमति, करेंगे बेमियादी हड़ताल…!

देहरादून उत्तराखंड: सचिवालय संघ अपनी 14 सूत्रीय मांगो पर उच्च स्तरीय समिति के साथ हुई बैठक के उपरान्त कार्मिक विभाग द्वारा निर्गत कार्यवृत्त से असंतुष्ट है। सचिवालय संघ का आरोप है कि ढाई घण्टे से अधिक समय तक चली इस मैराथन बैठक मे संघ की ओर से गोल्डन कार्ड की खामियो से लेकर सचिवालय सेवा के सभी संवर्गो की ज्वलन्त समस्याओ पर सभी तथ्य और आधार प्रस्तुत किये थे। बैठक मे कई बिन्दुओ पर सहमति भी जताई गयी थी तथा आश्वस्त किया गया था कि सचिवालय संघ को विश्वास मे लेकर कार्यवृत्त जारी किया जायेगा, लेकिन इसके विपरीत आला अधिकारियो की मनमानी और हिटलरशाही के कारण सचिवालय संघ को विश्वास मे लिये बिना मात्र खानापूर्ति करते हुए कार्यवृत्त जारी किया गया है, जिसमे किसी भी मांग पर सहमति नही दर्शायी गयी है।

इस बारे मे सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा कडा ऐतराज जताते हुए बताया है कि सचिवालय संघ की कार्यकारिणी द्वारा इस मैराथन बैठक मे अपनी समस्त ऊर्जा का संचार करते हुये सभी मांगो के परिप्रेक्ष्य मे तथ्यात्मक आधार देने के बाद भी कोई निर्णय न लिये जाने पर आला अधिकारियो के मांगो पर निर्णय को टालने की प्रवृति को किसी भी आन्दोलन व हडताल का प्रमुख कारण माना है। उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सचिवालय संघ को मिले सकारात्मक आश्वासन के कारण ही विगत 03 दिन का 02 घण्टे का कार्य बहिष्कार स्थगित रखा गया था, परन्तु मा0 मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक सोच व रूख के बाद भी आला अधिकारियो की मांगो को घुमाने की इस प्रवृत्ति का पुनः विरोध होगा, यह स्पष्ट है कि इस राज्य मे बिना आन्दोलन किये आला अधिकारियो के कानों मे जूं नही रेंगने वाली है, गोल्डन कार्ड जैसे सर्वहित के मामले मे जो लीपापोती का काम स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य प्राधिकरण के अधिकारियो द्वारा किया जा रहा है। मात्र समय दर समय काटने का काम करते हुए कार्मिक व पेंशनर्स वर्ग के प्रतिमाह अंशदान कटौती से जमा पूंजी की बंदरबांट हो रही है, यह किसी से छुपा नही है।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव विमल जोशी द्वारा बताया गया है कि विगत 03 दिन पूर्व सचिवालय संघ के साथ सम्पन्न मैराथन बैठक में संघ द्वारा जितने भी बिंदु रखे गये थे। कार्यवृत्त की शब्दावली बिल्कुल उससे भिन्न है। इसके लिये यह निश्चित किया गया है कि सचिवालय संघ के साथ हुई बैठक के कार्यवृत्त की शब्दावली व सचिवालय संघ की मांगो के संदर्भ में सर्वप्रथम दिनांक 4.10.2021 (सोमवार) को 10 बजे संघ के पदाधिकारियों द्वारा सचिवालय प्रशासन के अधिकारियों श्रीमती राधा रतूड़ी जी एवं श्री विनोद कुमार सुमन जी से मिलकर पुनः इसका विरोध करते हुये कार्यवृत्त मे उल्लिखित भाषा की स्थिति स्पष्ट कराये जाने को लेकर अपना पक्ष व आक्रोश व्यक्त किया जाएगा।

इसके पश्चात संघ पदाधिकारियों की 10-15 मिनट की बैठक होगी, जिस पर चरणबद्ध कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रेत्तर 02 घंटे के कार्य बहिष्कार की रूपरेखा से सचिवालय के सभी कार्मिक सदसयो को अवगत कराया जायेगा तथा सचिवालय के प्रत्येक संवर्ग की न्यूनतम 01-01 मांग पूरी होने तक पूर्व से निर्धारित अपना चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम यथावत चलाया जायेगा, इसके बाद दिनांक 8 अक्टूबर 2021 को सभी संवर्गीय पदाधिकारियो की बैठक तथा दिनांक 11 अक्टूबर, 2021 को 3.00 बजे ए0टी0एम चौक पर आहुत आमसभा मे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सभी की सहमति से सार्थक निर्णय लिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button