ताबड़तोड़ छापे….भगवानपुर में आठ मेडिकल स्टोर सीज, चार के लाइसेंस मौके पर ही निरस्त
देहरादून/हरिद्वार, उत्तराखंड: हरिद्वार जिले के कई इलाकों में मिल रही शिकायतों के बाद आज खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापे मारे। हरिद्वार जिले के भगवानपुर इलाके में खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने आयुक्त व प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाडेय के निर्देश पर दवा की दुकानों में ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान टीम ने आठ दुकानें सीज की। एक दुकान से दवाई का सैंपल भी लिया गया। इसके साथ ही मौके पर टीम ने चार मेडिकल स्टोर के लाइसेंस भी निरस्त कर दिए।
ड्रग इंस्पेक्टर रुड़की मानेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्यारह बजे आयुक्त डाॅ. पंकज पांडेय के निर्देश पर विभाग की टीम ने छापे की कार्रवाई शुरू की जो काफी देर तक चली। उन्होंने बताया कि टीम में ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती, वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, विजिलेंस एसआई जगदीश, कांस्टेबल संजय सिंह, योगेंद्र सिंह शामिल रहे। छापे के दौरान चौली सहाबुद्दीन भगवानपुर के शुभम मेडिकल स्टोर, राहत मेडिकल स्टोर, पब्लिक मेडिकल स्टोर, न्यू गुलजार मेडिकल स्टोर और भगवान इलाके के ही ए-टू-जेड मेडिकल स्टोर, नवजीवन नर्सिंग होम स्थित मेडिकल स्टोर, अंसारी क्लीनिक एंड मेडिकल स्टोर को सीज किया गया। इनमें से चार मेडिकल के मौके पर क्रय-विक्रय लाइसेंस निरस्त कर दिए गए।