अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने एक बार फिर दिए कार्मिकों की डीपीसी कराने के निर्देश…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत कार्मिकों की पदोन्नति को लेकर एक बार फिर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद वर्द्धन ने निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 15 अगस्त 2021 तक सभी विभागों में कार्यरत कर्मियों की डीपीसी कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी कई विभागों ने डीपीसी नहीं करवाई जिससे कई कार्मिक पदोन्नति का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अन्तर्गत 15 अगस्त 2021 तक की डेडलाईन के बाद कई विभागों में लम्बित अवशेष पदोन्नतियों को 15 दिन के भीतर पूर्ण कर दिये जाने को लेकर उत्तराखण्ड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ की दिनांक 01.10.2021 को उच्च स्तरीय बैठक में उठायी गयी मांग का निराकरण करने को अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आनन्द बर्द्धन द्वारा पुनः दिशा-निर्देश दिये गये है, जिसके बाद निश्चित रूप से ऐसे विभागों की नींद खुलेगी, जहां शासन के नियमों की अब तक अनदेखी की गयी है तथा विभागीय पदोन्नतियों को लम्बित रखा गया है। इस निर्णय से कर्मचारियों में फिर पदोन्नति की आस जगी है।