एसडीआरएफ उत्तराखंड ने उत्साह और जोश के साथ मनाया स्थापना दिवस
देहरादून, उत्तराखंड: आज 9 अक्टूबर 2021 को एस. डी. आर. एफ वाहिनी, जॉलीग्रांट में वाहिनी का 9वां स्थापना दिवस जोश और उत्साह से मनाया गया।
आपको बता देंं कि एसडीआरएफ उत्तराखंड में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आया है। एसडीआरएफ की टीम पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के दुर्गम इलाकों में हादसा होने पर कठिन से कठिन परिस्थितियों में लोगों को रेस्क्यू करती रहती है। पिछले 9 सालों में एसडीआरएफ ने कई लोगों को हादसे का शिकार होने के बाद बचाया है कई लोगों को आपदा में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा कर जान बचाई है। एसआरएफ के जवान विभिन्न स्तर की ट्रेनिंग और औजारों से लैस रहती है।
वहीं, आज SDRF के स्थापना दिवस के मौके पर सेनानायक SDRF नवनीत सिंह ने वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारियों एव उनके परिजनों के कल्याणार्थ , SDRF वाहिनी जौलीग्रांट में सेंट्रल पुलिस कैंटीन का उद्धघाटन किया। सेनानायक SDRF के सतत प्रयासों का ही असर है कि आज से सेंट्रल पुलिस कैंटीन की सुविधा वाहिनी में ही उपलब्ध हो जाएगी, जिससे न केवल वाहिनी के अधिकारी/ कर्मचारियों को बल्कि नज़दीकी थाना/ चौकियों को व अन्य पैरामिलिट्री जवानों को भी न्यूनतम दरों में दैनिक उपयोग का सामान उपलब्ध हो जाएगा। इसके अतिरिक्त इस शुभ अवसर पर वाहिनी में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उप- सेनानायक श्री अजय भट्ट, सहायक सेनानायक श्री प्रकाश देवली, श्री अनिल शर्मा, शिविरपाल श्री राजीव रावत,निरीक्षक प्रशिक्षण श्री प्रमोद रावत, निरीक्षक श्री प्रेम सिंह नेगी, श्री जगदम्बा बिजल्वाण, श्री अनिरुद्ध भंडारी,सुश्री अनिता गैरोला, श्रीमती ललिता नेगी, श्री विनोद गौड़, श्री गजेंद्र परवाल, सूबेदार मेजर श्री जयपाल राणा,आशुलिपिक श्रीमती पूनम शाह, उप- निरीक्षक श्री विजय रयाल,श्री नीरज शर्मा आदि मौजूद थे।