मानदेय बढ़ाने को लेकर राजधानी की सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां
मांगों को लेकर हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया सचिवालय कूच...
देहरादून, उत्तराखंड: खबर देहरादून से है जहां शुक्रवार को परेड ग्राउंड में हजारो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिया जमा हुई। साथ ही मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर सचिवालय कूच किया आपको बता दे कि इस महारैली में पूरे उत्तराखंड के 7 आंगनबाड़ी संगठन शामिल हुए। आँगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश मंत्री उत्तराखंड राज्य की सुशीला खत्री भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री का एक भी रुपया नहीं बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को 5 साल पूरे होने को हैं। सरकार ने कुछ विभागों के कर्मियों का मानदेय बढ़ाया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री मानदेय अभी तक नहीं बढ़ाया है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी तरफ से बीजेपी सरकार आंखें मूंदे बैठी हुई है। एक तरफ जहां भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगा रही है, वही बेटियां आज सड़कों पर उतर रही हैं। आपको बता दें कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मानदेय बढ़ाने को लेकर कई दिनों से प्रदेश भर में आंदोलन कर रही हैं। सचिवालय कूच के दौरान आंगनबाड़ी के 7 संगठन के एक साथ होकर सचिवालय कूच के लिए पहुंचे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परेड ग्राउंड में एकत्रित होने के बाद सुभाष रोड होते हुए सचिवालय कूच किया। सुभाष रोड पर सेंट जोसेफ स्कूल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को रोक दिया इस दौरान पुलिस और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तीखी नोकझोंक भी हुई। उसके बाद सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता वहीं बैठ गया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हल्ला बोला। काफी देर तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कार्मिकों की तरह अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश भर में कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जगह-जगह प्रदर्शन कर अपना मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। सरकार ने 1 दिन पहले ही पुलिस कर्मियों का 4600 ग्रेड पे मंजूर किया है। इसे देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी आस जगी है लेकिन फिलहाल सरकार उनकी मांगों पर कुछ भी निर्णय नहीं ले पाई है।