Breaking Newsउत्तराखंडविविधसमाज
Trending

पहाड़ी दरकने के बाद रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे बंद, इधर-उधर फंसे सभी वाहन…

अल्मोड़ा, उत्तराखंड: रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर बीते दिनों आसमान से बरसी आफत का असर कम नहीं हो रहा। यहां मल्ला पातली व कुछ अन्य स्थानों पर पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित हो गया। इसकी सूचना के बाद लोनिवि ने सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को मल्ला पातली में मूसलधार बारिश के बाद धूप खिलने के बाद स्टेट हाईवे रानीखेत खैरना पर एक पहाड़ी भरभरा कर नीचे गिर गई। पहाड़ी से कुछ पेड़ भी उखड़ कर मलबे के साथ स्टेट हाईवे पर आ गए। इससे इलाके में आवाजाही ठप हो गई। सभी छोटे बड़े वाहन इधर-उधर फंसे रहे। वहीं, जानकारी मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग इस स्टेट हाईवे पर आए मलबे को हटाने में जुट गया है। जल्द मार्ग के खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button