पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह से मची अफरा-तफरी, संगीनों के साए में बिका तेल…
रानीखेत, (अल्मोड़ा) उत्तराखंड: अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की अफवाह के बाद पेट्रोल पम्प पर लोगों की भीड़ लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस की मौजूदगी में ईंधन बांटा गया। सुबह से ही पेट्रोल पम्प पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। लोग अपने वाहन का टैंक फुल करवाने के बाद भी गैलन और बिसलरी की बोतलों में तेल ले जा रहे थे। रानीखेत के संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अफवाह फैलाने व वाहनों के साथ ही गेलन व अन्य संसाधनों के जरिये पेट्रो पदार्थ स्टॉक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि हल्द्वानी डिपो से रानीखेत के लिए रवाना किए गए पेट्रोल व डीजल के दो टैंकर भवाली में फंस गए थे। इससे बीते रोज आपूर्ति लड़खड़ाई थी। स्थिति को देखते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन ने इंडियन ऑयल प्रबंधन से संपर्क साध उन रूट से टैंकर भिजवाने को कहा जो खुल चुके हैं। बीती रात भवाली में फंसे दोनों टैंकर वाया भीमताल शहर फाटक अल्मोड़ा होते हुए रानीखेत पहुंचे। संयुक्त मजिस्ट्रेट की पहल पर हल्द्वानी स्थित डिपो से वाया रामनगर दो और टैंकर शुक्रवार को भी भेज दिए गए। इससे बड़ी राहत मिली। मगर आपूर्ति न होने और तेल खत्म होने की गलत सूचना पर लोगों में पेट्रो पदार्थ जमा करने की होड़ सी लग गई। एकमात्र पेट्रोल पंप पर शांतिपूर्वक तेल वितरण के लिए भी पुलिस का पहरा रहा।