मोरी का युवक आधा किलो से अधिक चरस, तराजू और 10 हजार के साथ गिरफ्तार…
एक चरस तस्कर 518 ग्राम चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ₹10000/- के साथ, तस्करी करते हुए गिरफ्तार
देहरादून/ विकास नगर उत्तराखंड: विकासनगर कोतवाली पुलिस ने मोरी के एक युवक को आधा किलो से अधिक चरस के साथ, तराजू और 10 हजार रुपए कैश समेत गिरफ्तार किया है। विकासनगर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद देहरादून में नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम तथा उसमें लिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चौकी प्रभारी बाजार उ0नि0 विवेक भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आज दिनांक 25.10.21 को गस्त के दौरान 01 चरस तस्कर को क्लासिक होटल के पास डाकपत्थर की तरफ 20 मीटर आगे रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 518 ग्राम अवैध चरस, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व ₹10000/- बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 8/20/ 27ए एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
1. प्रवेश गौड़ पुत्र नीलांबर दत्त गौड़ निवासी ग्राम खन्ना पोस्ट मसरी थाना मोरी उत्तरकाशी उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
1.518 ग्राम अवैध चरस
2. एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू
3.₹10000/-
*पुलिस टीम*
1.उप निरीक्षक विवेक सिंह भंडारी चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर।
2. कांस्टेबल 482 त्रेपन सिंह
3. कांस्टेबल 624 सोहनलाल