सुंदरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता बंगाली ट्रैकरों के शव पहुंचे कपकोट, गाइड अभी भी लापता
बागेश्वर, उत्तराखंड: खराब मौसम के कारण करीब आठ दिन बाद सुंदरढुंगा ग्लेशियर क्षेत्र में लापता पांच बंगाली ट्रैकरों के शव आज देहरादून से पहुंची एसडीआरफ की टीम ने बरामद कर कपकोट ला दिए हैं। सभी शवों के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। वहीं, बागेेश्वर के जैकुनी गांव के गाइड खिलाफ सिंह अभी भी लापता हैं। गाइड की तलाश में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।
पिछले छह दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू में एसडीआरएफ की टीम पहुंचने के बाद सफलता मिल पाई। देहरादून से आए आठ एसडीआरएफ के पवर्तारोही टीम सुंदरढूंगा घाटी में अभी भी रेस्क्यू चलाए हुए हैं। मंगलवार की सुबह उन्हें सफलता हासिल हुई है। पांच शवों को रेस्क्यू कर लिया गया है। नैनी-सैनी से आए चैपर के माध्यम से उन्हें कपकोट लाया गया है। जिला मुख्यालय से कपकोट गई डाक्टरों की टीम उनका पोस्टमार्टम कर रही है। जबकि बागेश्वर जिले के जैकुनी गांव के गाइड खिलाफ सिंह अब भी लापता है। उनकी तलाश अभी जारी है। इस संबंध में जिलाधिकारी बागेश्वर विनीत कुमार ने बताया कि एक बड़ा चैपर भी मंगाया गया है। लेकिन पांचों शवों को छोटे चैपर में ले आया गया है। उन्होंने बताया कि एक सुंदरढूंगा घाटी में बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कत हो रही है। जैकुनी गांव के खिलाफ सिंह का अभी पता नहीं चल सका है। उसे भी खोजा जा रहा है। बरामद ट्रैकरों के शवों की अभी शिनाख्त बाकी है। उसके आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।