चीन सीमा पर गश्त के दौरान हताहत हुए पोर्टरों के परिजनों से मिले प्रभारी मंत्री गणेश जोशी…
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: ITBP टीम के साथ भारत चीन सीमा पर गश्त को गए तीन पोर्टरों की मौत के बाद शोक संवेदना देने जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड भटवाड़ी के ग्राम सिरोर (स्यूणा) , ग्राम पाटा व ग्राम नाल्ड पहुंचे प्रदेश के केबिनेट मंत्री व उत्तरकाशी जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सभी परिजनों को ढाढस बंधाया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।
आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले भारत चीन सीमा के पास बर्फबारी होने के कारण आइटीबीपी के साथ गए तीन पोर्टरों की मृत्यु हो गई थी। जिसके तहत आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी विकासखंड भटवाड़ी के उन मृतकों के घरों में ढांढस बांधने पहुंचे आइटीबीपी के साथ गए अपने विकासखंड से पोंटर के रूप में आइटीबीपी के साथ गए थे और अचानक चीन भारत सीमा पर अधिक बर्फबारी होने से उनकी मृत्यु हो गई। पोर्टरों के शव आइटीबीपी के नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले थे जिसकी संपूर्ण जानकारी लेने के बाद प्रभारी मंत्री ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दिक्षित, उपजिलाधिकारी व विकासखंड भटवाड़ी के प्रमुख विनीता रावत, डुण्डा प्रमुख शैलेंद्र कोहली, मोरी प्रमुख बचन सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान, पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत, नगर अध्यक्ष सूरत गुसाईं, पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदन पवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल एवं इन गांव के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।