करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र केदारनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर को होंगे बंद…
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था के केंद्र श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट 06 नवंबर, 2021 को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बाबा केदार धाम की उत्सव डोली 08 नवंबर, 2021 को श्री ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकाल के लिए प्रवेश करेगी। भैया दूज के दिन प्रातः 8ः30 बजे पूर्व परंपरा के अनुसार नवंबर माह के प्रथम शनिवार को कपाट इस शीतकालीन अवधि के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के कार्याधिकारी ने बताया कि 6 नवंबर, 2021 को श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली श्री केदार मंदिर से प्रातः 8ः30 बजे प्रस्थान करते हुए रात्रि विश्राम हेतु रामपुर पहुंचेगी। अगले दिन (07 नवंबर को) प्रातः रामपुर से प्रस्थान करते हुए उत्सव डोली फाटा, नारायणकोटी होते हुए रात्रि विश्राम हेतु गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि श्री केदारनाथ जी की उत्सव डोली (08 नवंबर को) गुप्तकाशी के विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान करते हुए लगभग प्रातः 11 बजे पंच केदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर (ऊखीमठ) में प्रवेश करेगी। तथा पूर्व निर्धारित परंपरा के अनुसार अपनी गद्दी स्थल पर विराजमान होंगी।
आपको बता दें कि कोरोना काल के करीब 2 साल बाद चार धाम यात्रा कुछ दिन के लिए सही लेकिन पटरी पर जरूर आ गई थी। स्थानीय लोगों को यात्रा शुरू होने से फायदा भी मिला। हालांकि और सालों की अपेक्षा कम ही लोग चारधाम दर्शन को पहुंचे। कोरोना गाइडलाइन के कारण कई लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तो करवा रहे थे लेकिन यात्रा पर नहीं पहुंच पा रहे थे। फिर भी करीब 2 साल बाद 40 दिन में ही सही लेकिन चारों धामों में खूब रौनक देखने को मिल रही है। 6 नवंबर को बंद होने जा रहे केदारनाथ के कपाट के मौके पर भी कई स्थानीय और देश विदेश के श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को उमड़ेंगे। इसके साथ ही यमुनोत्री गंगोत्री और बद्रीनाथ के कपाट में शीतकाल के लिए बंद होने हैं।