Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाजहिमाचल
Trending

ABVP कार्यकर्ताओं ने DAV, DBS और SGRR कॉलेज में किया प्रदर्शन-नारेबाजी; ये है प्रमुख मांग

ABVP कार्यकर्ताओं ने DAV, DBS और SGRR कॉलेज में किया प्रदर्शन-नारेबाजी; ये है प्रमुख मांग; देहरादून, ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने डीएवी, डीबीएस और एसजीआरआर कॉलेज में मेरिट के आधार पर पुनः दाखिला दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सांकेतिक तालाबंदी के साथ ही जमकर तीनों कॉलेजों में नारेबाजी की

जानकारी के अनुसार 18-8-2023 को डीबीएस महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद DBS कॉलेज इकाई ने पूर्व की भांति मेरिट के आधार पर पुनः दाखिला दिए जाने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष में ताला लगा कर धरना प्रदर्शन व वि.वि के विरुद्ध नारेबाजी की गई।

ABVP कार्यकर्ताओं ने DAV, DBS और SGRR कॉलेज में किया प्रदर्शन-नारेबाजी; ये है प्रमुख मांग

इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज इकाई अध्यक्ष पियूष देव ने कहा की cuet दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से विफल रही है उत्तराखंड जैसे विषम परिस्थितियों वाले राज्य के विद्यार्थीयों के लिए यह प्रक्रिया किसी भी प्रकार से लाभकारी नही है इसके अतिरिक्त 12 th बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत भी पुनः परीक्षा लिया जाना विवि की दृष्टि में मान्यता प्राप्त बोर्ड की अस्तित्व पर भी प्रश्न चिन्ह के रूप में देखा जा रहा है। जब तक विवि CUET वापस कर पूर्व की भांति दाखिला प्रक्रिया लागू नहीं करेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरना प्रदर्शन करने वालो में स्वर्णिम खंडूरी, हर्षल दीप, विभाग छात्रा प्रमुख काजल पायल, गौरव राणा, नगर विस्तारक कंचन पंवार, विकास चौहान, आशुतोष, आशीष, सतोष, वेदांत, धीरज कुमार,अमन शाह, अंशुमान, संदीप, शालू, मिताली, अभिसेख, आंचल, मनमीत, प्रियंका, कुंदन, शरद, ऋतिक, नितिन,अंकुश, ध्रुव,आकांक्षा,आदि उपस्थित रहे।

DAV कॉलेज मुख्य गेट पर भी की नारेबाजी

18 अगस्त 2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डीएवी इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र छात्राओं को मेरिट आधार पर प्रवेश देने की मांग को लेकर DAV महाविद्यालय के मुख्य गेट पर सांकेतिक तालाबंदी कर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया।

छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने बताया कि अनेकों छात्र छात्राओं ने जानकारी के अभाव में CUET की परीक्षा नहीं दी जिस कारण वे गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज में प्रवेश लेने से वंचित हैं, जबकि प्रत्येक महाविद्यालय में 50 प्रतिशत सीट अभी रिक्त हैं।अभाविप मांग करती है, छात्रों से उच्च शिक्षा का अधिकार न छीन कर गढ़वाल विश्वविद्यालय बची हुई सीटों पर पूर्व की भांति मेरिट आधार पर छात्रों को प्रवेश का अवसर दिया जाए। अन्यथा अभाविप छात्र हितों के लिए उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी ।प्रदर्शन के दौरान अभाविप विभाग संगठन मंत्री नागेंद्र बिष्ट जी सागर तोमर, सुमित कुमार, हनी सिसोदिया, यशवंत सिंह, ऋतिक नौटियाल, करन, विपिन भट्ट, ऋषभ मल्होत्रा नवदीप राणा, अमन जोशी, प्रदीप, उज्ज्वल सेमवाल, दीपक राणा, अमन जोशी, समर्थ, अरमान आदि उपस्थित रहे।

SGRR college मुख्य गेट पर की तालाबंदी

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SGRR इकाई द्वारा *एसजीआरआर महाविद्यालय की रिक्त सीटो पर मेरिट के आधार पर हो प्रवेश इस बात को लेकर महाविद्यालय में मुख्य गेट पर तालाबंदी की गई।*
छात्र संघ अध्यक्ष पार्थ जुयाल ने कहा की सीमांत क्षेत्रों के छात्र- छात्राओं एवं गरीब तबके के छात्र जिन्होंने कुछ कारणवश CUET परीक्षा नहीं दी थी उन्हें मेरिट के आधार पर प्रवेश करने का मोका मिलना चाइए।
साथ में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत महानगर सहमंत्री राहुल जुयाल, विभाग संयोजक सूरज नेगी महासचिव नितिन चौहान प्रांत एग्रीविज़न प्रमुख प्रिंस भट्ट छात्र नेता चंदन नेगी, नीरज रतूड़ी, आक्षी मल, रितिक रावत, रोहित रावत, साहिल पवार, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button