कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून, उत्तराखंड: स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन प्रमोशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून वैली ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में दून स्टार्स एकेडमी को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। दूसरे मैच में हिमालयन यूनाइटेड एफसी ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को 2-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को दून वैली व दून स्टार्स एकेडमी के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल खेला गया। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए मूव बनाने शुरू कर दिए। 33वें मिनट में दून वैली के फारवर्ड मोहिनीश ने विपक्षी डी में मिल पास को गोल में तब्दील कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पिछड़ने के बाद दून स्टार्स के खिलाड़ियों ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो सके। अंतिम सीटी बजते ही दून वैली की बनाई 1-0 की बढ़त निर्णायक साबित हुई। मोहिनीश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गढ़वाल स्पोर्टिंग व हिमालयन यूनाइटेड एफसी के बीच खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। खेल के 48वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी गौरव शर्मा ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। पिछड़ने के बाद हिमालयन यूनाइटेड ने बराबरी पर आने के प्रयास तेज कर दिए। 59वें मिनट में हिमालयन यूनाइटेड के फारवर्ड रोहित गुसाईं ने शानदार गोल दागकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। 61वें मिनट में फारवर्ड अक्षय थापा ने हैडर ने गोल दाग हिमालयन यूनाइटेड एफसी को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। अक्षय थापा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।