Breaking Newsउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

चकराता के बायला गांव पहुंचे मंत्री जोशी, मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस 

मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता देगी सरकार : गणेश जोशी

देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड के सैनिक कल्याण एवं औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी चकराता क्षेत्र के बायला गांव के पास हुई अत्यंत दुखःद सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिजनों को ढांढ़स बधाने तथा घायलों का हाल जानने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

सड़क दुर्घटना में हताहत हुए व्यक्तियों के परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह अत्यधित दुखःद घटना है। हमारी सरकार की गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारजनों के साथ हैं। इस अपूर्णीय क्षति की भरपाई नहीं की जा सकती, परंतु राज्य सरकार हर तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। सरकार की ओर से पूरा प्रशासनिक तंत्र राहत एवं बचाव कार्यों में तत्काल सक्रिय हो गया था। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को सबसे अच्छा उपचार मिले ताकि उनके अमूल्य जीवन की रक्षा की जा सके। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 01-01 लाख एवं घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः करीबः 08ः15 बजे थाना चकराता को आपदा कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि चकराता त्यूणी मार्ग पर राजस्व क्षेत्र ग्राम बायला के पास एक बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर थाना चकराता से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। उक्त बुलेरो वाहन में कुल 15 सवारियां सवार थी, जिनमें से 13 सवारियों की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा दो घायलों को रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू कर उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन ग्राम बायला से विकासनगर के लिये प्रातः 08ः 00 बजे निकला था तथा गांव से आगे लगभग 100 मीटर की दूरी पर उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

मृतकों के नाम : मातबर सिंह (पुत्र स्व0 भगत सिहं निवासी ग्रा0 बायला, चकराता देहरादून उम्र 48 वर्ष), रेखा चौहान (पत्नी मातबर सिंह निवासी, बायला, उम्र 30 वर्ष), तानिया (पुत्री मातबर सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 11 वर्ष), ईशा चौहान, (पुत्री गजेन्द्र सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 18 वर्ष), काजल (पुत्री जगतू सिंह निवासी उपरोक्त उम्रः 15 वर्ष), जयपाल सिंह (पुत्र भाउ सिहं निवासी उपरोक्त उम्रः 40 वर्ष), साधु राम (पुत्र गुलाब सिहं निवासीः उपरोक्त उम्रः 60 वर्ष), अजंली (पुत्री जयपाल सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 13 वर्ष), दान सिहं (पुत्र रत्तू सिंह निवासीः उपरोक्त उम्रः 60 वर्ष), रतन सिंह (पुत्र रति राम निवासीः उपरोक्त उम्रः 50 वर्ष), नरेन्द्र सिंह ( पुत्र भाउ सिह निवासीः उपरोक्त उम्रः 35 वर्ष), जीतू राम (पुत्र फेतिया निवासीः ग्रा0 मलेथा चकराता उम्रः 34 वर्ष), हरि राम (पुत्र देवी राम निवासीः ग्रा0 खडका सिरमौर उम्रः 52 वर्ष) तथा घायलों के नाम – ऋतिक (पुत्र इन्द्र सिंह निवासी ग्रा0 बायला चकराता उम्रः 06 वर्ष), गजेन्द्र तोमर (पुत्र दल सिंह निवासी ग्रा0 पिथुवा चकराता उम्रः 29 वर्ष) हैं।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, प्रताप सिंह रावत, विजय रावत, ग्राम प्रधान कल्याण सिंह, प्रेम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button