Breaking Newsउत्तराखंडधर्म-कर्मसमाज
Trending

पलटन बाज़ार में जुमे की नमाज़ के बाद सभी लोगों को भोजन और मास्क बांटे

देहरादून, उत्तराखंड: वर्ड आर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज (वर्क) के बैनर तले हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ,एकता भाईचारा, मानव सेवा,देश सेवा के तहत गरीब ,अमीर सभी मानव जाति को भोजन पानी और कोरोना दौर के चलते मास्क भी बाटे गए। ये कार्यक्रम पलटन बाज़ार की जामा मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज़ के बाद किया गया। भोजन वितरित करने की शुरूआत शहर क़ाज़ी जनाब मोहम्मद अहमद क़ासमी और श्री पंडित कालू भगत जी द्वारा की गई। इस अवसर पर शहर क़ाज़ी मोहम्मद अहमद क़ासमी जी और पंडित कालू भगत जी ने भोजन ,पानी,और मास्क, वितरित करते हुए सभी को भाईचारे का पैगाम देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हम सभी देश वासियों को करते रहना चाहिए इससे मानवता और देश को मज़बूती मिलती है।

इस अवसर पर वर्क ट्रस्ट के उत्तराखण्ड प्रभारी मोहम्मद दानिश अफ़ज़ल ने कहा कि खुदा रहीम और करीम है। हम पर वह रहम करे इसलिए हमे भी दया और करूणा वाले काम करते रहना चाहिए ऐसे कार्य हम शहर के ऒर हिस्सों में भी करते रहेंगे ट्रस्ट सदस्य व समाज सेवी आरिफ वारसी ने कहा कि ट्रस्ट की समाज मे आपसी मेल जोल प्यार मोहब्बत और एकता को बढ़ावा देने का कार्य कर रहा है। सभी मानव जाति से अपील है कि इसका सहयोग करें और देश की इंसानियत को मजबूत करें।

इस अवसर पर प्रभारी मोहम्मद दानिश अफ़ज़ल,समाज सेवी आरिफ़ वारसी,मोहम्मद अब्दुल अंसारी,इल्यास कुरेशी,वाली कोसर,हसन ज़ेदी, सालार वारसी,फैज़ान,आरिफ़, इरशाद आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button