पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक भी किया
देहरादून/ रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ के दौरे पर आए हैं। केदारनाथ मंदिर में करीब आधा घंटा रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना करने के बाद पीएम मोदी ने आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री अकेले समाधि स्थल में बैठकर पूजा अर्चना करते हुए नजर आए। गौरतलब है कि 2013 की भीषण आपदा में आदिगुरु शंकराचार्य का समाधि स्थल बह गया था जिसका निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केदारनाथ के पीछे वाले हिस्से पर कराया गया और भव्य 15 फीट की मूर्ति का निर्माण करवाया गया। इस विशाल मूर्ति को कई हिस्सों में केदारनाथ लाया गया और केदारनाथ में इसको जोड़कर इसे स्थापित किया गया है। केदारनाथ पहुंच पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले इग्नू हट में पहुंचे जहां उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर बनाई गई पूरी फिल्म का अवलोकन किया। मंदिर प्रांगण की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो वहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक महेंद्र भट्ट, राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव एसएस संधू और DGP अशोक कुमार गुप्ता ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर चिदानंद मुनि समेत कई संत भी वहां पर मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में पहुंचकर लगभग आधे घंटे पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने देश की समृद्धि की कामना के साथ बाबा केदार का रुद्राभिषेक भी किया। पीएम मोदी केदारनाथ से कई करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास भी करेंगे।
इससे पहले जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, विधायक उमेश शर्मा काऊ, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई भाजपा नेताओं में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कुछ देर तक भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए।