उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में बढ़ोत्तरी का ऐलान, सीएम ने की घोषणा…
देहरादून, उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने का ऐलान किया है। पहले जिन्हे 3100 रुपए मिलते थे अब उन्हें 4500 रुपए दिए जाएंगे और जिनको 5000 पेंशन दिए जाते थे उन्हें अब 6000 रुपए दिए जाएंगे। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान की। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों की मांग थी कि उनकी पेंशन को बढ़ाया जाए तो हमने अब उनके पेंशन को बढ़ाने का फैसला लिया है।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। पुलिस लाइन स्थित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को बढ़ाने की घोषणा की।
सीएम घोषणा के अनुसार 3100 पेंशन पाने वालों को अब 4500 रुपए पेंशन मिलेगी। वहीं, 5000 पेंशन पाने वाले आंदोलनकारियों को 6000 रुपए पेंशन मिलेगी।
सीएम धामी ने कहा कि सैनिक परिवार में जन्म लेने की वजह से मैं परेड के प्रति हमेशा आकर्षित होता रहा। हर परेड हमें अनुशासन का पाठ सिखाती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का धन्यवाद जिन्होंने उत्तराखंड राज्य बनाने में अग्रणी भूमिका रही।
सरकार ने चार धाम सड़क परियोजना, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन व कई महत्वपूर्ण योजनाएं उत्तराखंड को दी हैं। हेमकुंड साहिब को शीघ्र ही रोपवे से जोड़ने का काम किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक पर सभी राज्य आंदोलनकारी शहीदों को नमन किया। आपको बताने कि पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रैतिक परेड का आयोजन भी किया गया।
इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज्य के विकास में हर संभव मदद देने की बात भी कही।