दिसंबर प्रथम सप्ताह में होंगी उत्तराखंड में अर्द्ध वार्षिक परीक्षाएं, देखें आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड शिक्षा विभाग के निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों पत्र लिखकर दिसंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
जारी पत्र के अनुसार, राज्य के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु शैक्षिक पंचाग शिक्षा सत्र 2021-22 के द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षायें (बाल मैत्रीपूर्ण मूल्यांकन / आंकलन) का आयोजन माह अक्टूबर, 2021 के तृतीय से चतुर्थ सप्ताह में कराये जाने के निर्देश हैं।
वर्तमान शैक्षिक सत्र में कोविड-19 महामारी के कारण प्रारम्भिक स्तर के विद्यालयों को कक्षा 6 से 8 तक माह अगस्त, 2021 से तथा कक्षा-1 से 5 तक के विद्यालयों को माह सितम्बर, 2021 से पठन-पाठन हेतु भौतिक रूप से संचालित किया गया है।
अतः उक्त के दृष्टिगत् निर्देशित किया जाता है कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर अर्द्धवार्षिक परीक्षायें (बाल मैत्रीपूर्ण मूल्यांकन / आंकलन) का आयोजन माह दिसम्बर 2021 के प्रथम सप्ताह में पूर्व की भांति अपने स्तर से आयोजन करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।