18-19 साल के युवा आज और कल यहां बनाएं वोटर आईडी, लग रहे शिविर …
देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून जनपद में 18 -19 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकरण/ सम्मिलित करने को जनपद के सभी मतदान स्थलों पर कल 13 नवंबर एवं 14 नवंबर को दो दिवसीय विशेष पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर आर.राजेश कुमार ने जनपद देहरादून के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। जानकारी देते हुए बताया गया कि नए मतदाताओं के फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाए जाने के लिए बीएलओ को पर्याप्त मात्रा में फार्म 6 उपलब्ध कराए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु स्वीप के अंतर्गत रैलियों, प्रतियोगिताओं नुक्कड़ नाटकों , सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य प्रचार माध्यमों का प्रयोग किए जाने के निर्देश प्रभारी स्वीप युवा कल्याण अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को दिए हैं। उन्होंने जनपद के सभी अर्ह नागरिकों को जागरूक करने हेतु सभी आवश्यक प्रचार संसाधनों का उपयोग करने को भी कहा।
जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि 13 और 14 नवंबर को आयोजित शिविरों के माध्यम से अपने-अपने मतदेय स्थलों पर पहुंचकर अधिकाधिक पंजीकरण करने हेतु बीएलओ से संपर्क करें। उन्होंने 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं का अधिकाधिक पंजीकरण कराए जाने पर बल दिया ।