Breaking Newsअपराधउत्तराखंडदेश-विदेश
Trending

₹5.18 लाख की धोखाधड़ी कर फरार ये ₹10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस को मिली ये बड़ी सफलता

पाँच लाख 18 हजार की धोखाधडी करने वाला 04 साल से फरार ₹10 हजार  का शातिर ईनामी अपराधी किया गिरफ्तार

देहरादून, ब्यूरो। 4 साल से पुलिस को चकमा दे रहे 1-₹10000 के इनामी बदमाश हो पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने रायपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पटेलनगर पुलिस के हाथ में एक बड़ी सफलता लगी है। देहरादून की पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पाँच लाख 18 हजार की धोखाधडी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी 4 साल से फरार चल रहा था। ₹10000 यह इनामी बदमाश मयूर विहार रायपुर थाना क्षेत्र देहरादून से गिरफ्तार किया गया है।

पटेल नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उप-महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूड़ी द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड एवं फरार चल रहे वाँछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद पुलिस को आदेश-निर्देश जारी किये गये है। जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल एवं क्षेत्राधिकारी सदर नरेन्द्र पन्त के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को अलग-अलग 02 पुलिस टीमें गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम अलग-अलग स्थानो मे रवाना की गई ।

इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त संजय शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र शर्मा निवासी C/0 आशीष रमोला नियर पानी की टंकी सोंधोवाली मयूर विहार रायपुर देहरादून उम्र 52 वर्ष, 10,000/- रु0 के ईनामी अपराधी को एकता विहार लेन नं0-01 को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । जो कि विगत 04 वर्षो से पाँच लाख 18 हजार की धोखाधडी करने आदि के अपराधों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर धोखाधडी, आपराधिक षडयन्त्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराधो के विभिन्न मामले दर्ज हैं। इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थी जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम एवं SOG देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार फरार अपराधी का नाम पता…संजय शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र शर्मा निवासी C/0 आशीष रमोला नियर पानी की टंकी सोंधोवाली मयूर विहार रायपुर देहरादून उम्र 52 वर्ष । आपराधिक इतिहास…1-मु0अ0सं0 332/2019 धारा 420/120बी भादवि चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर देहरादून । 2-मु0अ0सं0 142/2019 धारा 420/406/467/468/471 भादवि चालानी थाना प्रेमनगर देहरादून ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button