आस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशवीडियो
Trending

वीडियो…जब इंजीनियर भालू खोलने लगे मकान का टीन शेड, पालतू भौंकते रहे; सहमे रहे इंसान…

चमोली/ देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन गुलदार हाथी भालू आदि जंगली जानवरों के कारण लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। आजकल चमोली जिले में भालू के आतंक की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक भालू किसी जानकार मिस्त्री की तरह एक घर के टीन शेड को अपने हाथों से खोलने की कोशिश कर रहा है। भालू की इस इंजीनियरिंग को देख आसपास के कुछ पालतू कुत्ते भी भौंक रहे हैं, लेकिन इंजीनियर भालू साहब अपने कार्य से जरा भी ध्यान नहीं हटा रहे हैं।

भालुओं का इस तरह इंसानी बस्तियों की ओर रुख करना कहीं न कहीं उनके लिए अपर्याप्त भोजन या फिर यूं कहें कि उनका आशियाना इंसानों की ओर से एक तरह से अतिक्रमण का शिकार बन रहा है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में हर दूसरे दिन भालू, गुलदार और हाथी के आतंक की खबरें सुर्खियों में रहती है। कुछ दिन पहले ही मोरी के लिवाड़ी गांव में दो महिलाओं को भालू ने हमला करके घायल कर दिया था। यही नहीं कई बार गुलदार आंगन में हंसते खेलते बच्चों को उठाकर मौत के घाट उतार देते हैं। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक इस कदर है कि कई बार गजराज गुस्से में आकर इंसानों को पटक कर मार डालते हैं तो कई बार आदमखोर बाघ इंसानों के साथ ही पशुओं को भी अकाल मौत के गाल में धकेल देते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन होने के कारण जंगली जानवर इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पहले जंगली जानवर अपना शिकार लोगों को नहीं बनाते थे लेकिन लोग भी उस समय संसाधनों के अभाव के बाद भी जंगली जानवरों का डटकर सामना करते थे। अब आप भी देखिए इन इंजीनियर भालु साहब की करतूत…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button