भ्रष्टाचार में घिरे दीपक के खिलाफ सीएम धामी करने जा रहे बड़ी कार्रवाई
सरकार ने मामले में पहले ही उत्तराखंड के एडवोकेट जनरल से ले ली है राय
देहरादून/उत्तरकाशी, उत्तराखंड: जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर जल्द ही राज्य सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। इससे भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण पर जल्द कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है।
जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए भरष्टाचार के चलते अध्यक्ष पर जल्द ले सकती है सरकार फैसला। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इस मामले में पहले ही उत्तराखंड के एडवोकेट जनरल से राय ली है। जानकारी के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस ने फ़ाइल का निरक्षण कर जल्द फैसला लेने को मुख्य सचिव को कहा है ।
जिला पंचायत उत्तरकाशी में हुए तकरीबन 30 करोड़ के घोटाले की जांच बिजिलेंस को भी देने का निर्णय सरकार जल्द से जल्द लेने के मूड में है। सूत्रों का साफ कहना है वर्तमान सरकार मोदी के निर्देशों के हिसाब से काम कर रही है। वर्तमान सरकार न खाऊंगा न खाने दूंगा के फार्मूले पे चल रही है । आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिला पंचायत में सैकड़ों योजनाओं में करोड़ों के भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इससे पहले देहरादून निवासी भाजपा नेता कुंवर जपेंद्र सिंह हाईकोर्ट में उत्तरकाशी जिला पंचायत में हुए भ्रष्टाचार को लेकर याचिका दायर कर चुके हैं।
वहीं, अब उत्तराखंड के मुख्य सचिव भ्रष्टाचार के इस मामले में बड़ी कार्रवाई करने वाले हैं। इससे विवादों में रहे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक की फिर मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं। अब देखना होगा कि सरकार मामले में कब तक और क्या कार्रवाई करती है।