दुःखद…काफल तोड़ने गई महिला को घात लगाकर बैठे गुलदार ने मार डाला

पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में लगातार उत्तराखंड के स्थानीय निवासी बेमौत काल के गाल में समा रहे हैं। उत्तराखंड में लगातार जंगली जानवरों के हमलों की खबरें आ रही हैं। कहीं न कहीं विशेषज्ञ इसे पारिस्थितिकी तंत्र में असंतुलन करार देते रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पहली बार किसी जंगली जानवर ने किसी इंसान को मौत के मुंह में ले जा कर छोड़ा है। इसके पीछे उनकी जीने की जद्दोजहद और जंगल में भरपूर मात्रा में भोजन न मिल पाना भी है। उत्तराखंड में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनमें जंगली जानवर इंसानों की बस्तियों के साथ-साथ जंगली क्षेत्र को छोड़कर इंसान की जिंदगी में बेरोकटोक दखल दे रहे हैं।
पौड़ी जिले के पाबौ विकासखंड के एक गांव में महिला काफल तोड़ने गई थी। इस दौरान गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सायं करीब 6:30 बजे 38 वर्षीय महिला सुषमा देवी गांव के समीप ही एक अन्य महिला के साथ काफल तोड़ने गई थी। गनीमत यह रही कि साथ में गई महिला पर गुलदार ने अटैक नहीं किया और वह सकुशल बच गई उसने गांव के लोगों को सूचना दिए और उसके बाद पहुंचे लोगों ने किसी तरह शव को गांव तक लाया। गांव पहुंचने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने महिला के शव को जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुलदार के हमले में हताहत हुई महिला के परिजनों में आक्रोश है और वह वन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इलाके में वन विभाग की गश्त के साथ ही पिंजरा लगाने की भी ग्रामीण मांग कर रहे हैं।
बता दें कि कि काफल तोड़कर आगे बढ़ते ही महिला पर पहले से ही घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी पाबौ दीपक पंवार को दी। चौकी प्रभारी दीपक पंवार और प्रतीक चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी भेज दिया गया है।