महामहिम कोविंद दून में, जगह जगह जाम का झाम; परेशान रहे आम तमाम
IMA POP के लिए देहरादून पहुंचे राष्ट्रपति, जगह-जगह रूट डायवर्ट होने से लोगों को झेलनी पड़ी दिक्कतें
देहरादून, उत्तराखंड: शनिवार को होने वाली IMA पासिंग आउट परेड के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वागत किया। IMA में पीओपी और महामहिम राष्ट्रपति के देहरादून आने पर शहर के कई इलाके जीरो जोन घोषित किए गए थे और जगह-जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था। इसके चलते लोगों को शहर में जगह जगह घंटों जाम का सामना करना पड़ा। दूनवासी शहर में जगह जगह जाम के झाम में फंसे रहे। कई इलाकों में लोगों की पुलिसकर्मियों से तीखी झड़प भी हुई।
आपको बता दें कि आईएमए की पासिंग आउट परेड और राष्ट्रपति के देहरादून पहुंचने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात रूट डायवर्ट किया गया था। कई लोगों को इससे शहर में आवाजाही के दौरान दिक्कतें झेलनी पड़ीं। शहर में प्रेमनगर से घंटाघर और घंटाघर से प्रेमनगर जाने के लिए लोगों को काफी लंबी दूरी नापनी पड़ी। इस दौरान तमाम गाड़ियां शिमला बायपास में कतार में लग गई। यहां काफी देर तक जाम लगा रहा। जगह जगह लोग काफी परेशान हुए। शिमला बाईपास में जाम के बीच फंसे कई लोगों को शादी में जाना था। किसी को किसी अन्य कार्यक्रम में जाना था। ऐसे में लोग खासा परेशान हुए। इसके अलावा आईएमए के पास पण्डितवाड़ी रोड में तमाम गाड़ियों की लाइन लगने के बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को वापस शिमला बायपास रोड भेजा। इसके चलते लोग काफी परेशान रहे। कुल मिलाकर घंटाघर से बल्लूपुर चौक, बल्लूपुर चौक से पंडितवाड़ी, पंडितवाणी से बल्लीवाला चौक, यहां से जीएमएस रोड और जीएमएस रोड से शिमला बायपास रोड में लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जगह-जगह जाम के चलते कई चौकों पर शहर के आमजनों को पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोक झोंक और बहस भी करनी पड़ी।