_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

“देश के गौरव के लिए सभी नागरिकों को अपना स्वाभिमान जगाना होगा”

“देश के गौरव के लिए सभी नागरिकों को अपना स्वाभिमान जगाना होगा”

उत्तरकाशी, उत्तराखंड: आज दिनांक गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरकाशी नगर ईकाई के द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर सेना से सेवानिवृत्त सैनिकों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व सैनिकों ने अपने सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया कि किस प्रकार से सैनिकों के अन्दर देशभक्ति का भाव भरा जाता है। और एक सैनिक के लिए सबसे पहले राष्ट्र होता है। अस्टिटेंट कमाडेन्ट कृपाल सिंह ने सैनिक के त्याग, बलिदान, समर्पण के विषय में विचार रखा आज के इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्णानन्द भट्ट ने 16 दिसंबर विजय दिवस के महत्व के विषय को रखा। देश के गौरव के लिए सभी नागरिकों को अपना स्वाभिमान जगाना होगा। जिससे हम अपनी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण कर सकें। कार्यक्रम में गोस्वामी गणेश दत्त स०वि० म० की छात्र/छात्राओं ने स्वागतगीत से पूर्व सैनिकों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मोहन तलवाड( नगर संघचालक), चतर सिंह सेवानिवृत्त सूबेदार, खेमराज राणा ( शौर्य चक्र विजेता) सुरेन्द्र पश्चिमी ( सेवानिवृत्त सूबेदार), चन्द्रवीर राणा ( पूर्व सैनिक), अरविंद रावत( नगर कार्यवाह), राजवीर रांगड ( सह नगर कार्यवाह) सूरत सिंह गुसाईं पूर्व सैनिक/ नगर अध्यक्ष भाजपा , हरीश डंगवाल, जिला महामंत्री भाजपा, अनूप भण्डारी, संदीप राणा, बी डी कुनियाल, नितीश( तहसील प्रचारक), मनदेव सिंह रावत ( जिला प्रचार प्रमुख) आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button